Jun 06 2023 / 5:46 PM

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने टीआरएस नेता ने लगा दी अपनी गाड़ी

Spread the love

नई दिल्ली। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया. जहां हैदराबाद में टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अपनी कार शाह के काफिले के सामने खड़ी कर दी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा कर्मी ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोसुला श्रीनिवास ने हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार खड़ी की थी। इसके बाद गृह मंत्री के सुरक्षा गार्ड ने तुरंत उन्हें कार को वहां से हटाने के लिए कहा. जब श्रीनिवास ने निर्देश के अनुसार कार नहीं हिलाई तो गार्डों ने उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हालांकि, अपने बचाव में श्रीनिवास ने आरोप लगाया कि उनकी कार अचानक रुक गई और जब तक वह कार को हटा पाता तब तक पुलिस ने उसमें तोड़फोड़ कर दी थी।

गाड़ी ऐसे ही रुक गई। मैं तनाव में था। मैं उनसे (पुलिस अधिकारी) बात करूंगा। उन्होंने कार में तोड़फोड़ की। मैं जाऊंगा, यह अनावश्यक तनाव है, श्रीनिवास ने कहा।

इंटरनेट पर वायरल हुए दृश्यों में, श्रीनिवास एक लाल रंग की कार चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका पिछला शीशा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, संभवत: अमित शाह के काफिले के सामने कार पार्क करने के बाद।

शाह उस दिन का जश्न मनाने के लिए हैदराबाद में हैं जब हैदराबाद को दमनकारी निजाम शासन से मुक्त कराया गया था। तेलंगाना में सत्ता में आने वाली पार्टी टीआरएस 3 दिन लंबा तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस मना रही है।

इस बीच, अमित शाह ने हैदराबाद मुक्ति दिवस के लिए अपने भाषण के दौरान निजामों के ‘रजाकारों’ से ‘हैदराबाद को आजाद कराने’ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका की सराहना की थी। दूसरी ओर, केसीआर ने शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राज्य और उसकी सरकार के लोगों को बांटने और धमकाने के लिए तेलंगाना आए हैं।

Chhattisgarh