Sep 23 2023 / 11:47 PM

हिमाचल: शिमला में बड़ा हादसा, भूस्खलन से ढहा प्राचीन शिव मंदिर, 9 लोगों की मौत, कई लोग दबे

Spread the love

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सोलन के बाद राजधानी शिमला से भी बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां शिमला के समरहिल में भूस्खलन की खबर सामने आई है। इस हादसे की चपेट में आने से शिव मंदिर में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस समय शिव मंदिर में 50 से अधिक लोग दबे हो सकते हैं।

ये सभी लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे थे जहां सभी को निकालने के लिए राहत बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। SP शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया है कि भूस्खलन होने से मंदिर ढह गया है। इसके आस पास की इमारतों पर भी खतरा बना हुआ है जहां कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

वहीं, सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 3 लोगों के लापता होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से दो घर भी बह गए हैं जहां एक गौशाला को भी भारी क्षति पहुंची है। जानकारी के अनुसार ये बादल सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में फटा है।

दूसरी ओर देश के अन्य पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लगातार बारिश से स्थिति खराब बनी हुई है। जहां सोमवार को भी देहरादून स्थित एक कॉलेज की इमारत लगातार बारिश के कारण एकाएक ढह गई है। डीजीपी (उत्तराखंड) अशोक कुमार ने इसपर बताया कि 12 अगस्त के बाद से विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा हुई है।

जहां सभी जगहों पर सड़कें बंद हैं और पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। चमोली और उत्तरकाशी मोरी क्षेत्र में बादल फट गया। ऋषिकेश में भारी जलभराव हो गया है। हम सभी लोगों से पहाड़ी इलाकों में न जाने की अपील करते है।

बता दें, देश के पहाड़ी इलाकों में मानसून का कहर देखने को मिल रहा है जहां अब तक भारी बारिश की वजह जान-माल का काफी नुकसान पहुंच चुका है। इसका सीधा-सीधा असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है।

Chhattisgarh