इंदौर में भारी बारिश से निचली बस्तियों में भरा पानी, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इंदौर। इंदौर में भारी बारिश की वजह से हाहाकार मच गया है। इससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश से निचली बस्तियों में नाले का पानी भर गया और सड़कें तालाब बन गई है। सड़क पर कारें और बसें भी बह गई हैं। कई जगह लोगों को पुलिस, एनडीआरएफ और निगम की टीमों ने बचाया है।
36 घंटे में करीब 9 से 10 इंच पानी गिरा है। शहर में सितंबर में 61 साल में कभी ऐसी बारिश नहीं हुई। ज्यादातर कालोनियों में पानी भरा हुआ है। वहीं बारिश के कारण एक मिनी बस बह गई। सुपर कारिडोर पर यह हादसा देखने को मिला है। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि मिनी बस में 15 लोग सवार थे। सभी रेस्क्यू दल अलर्ट पर हैं।
कृष्णपुरा छत्री वाले क्षेत्र में सभी जगह से नाला उफान पर आ गया है। विभाग ने अभी दो-तीन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार जताए हैं। नाले का पानी आसपास की छोटी बस्तियों में घुस चुका है। शहर की छोटी बस्तियों में हालत बहुत खराब है।
कलेक्टर इलैयाराजा बारिश के दौरान लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निगम के आला अधिकारियों और सभी झोन के अफसरों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। वे खुद भी शहर में दौरे पर निकल गए हैं।
वहीं, जिन बस्तियों में जलभराव हुआ है उन बस्तियों कालोनियों के लिए फूड पैकेट्स उपलब्ध करने का काम किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि क्रोनिक जगह पर अल्टरनेटिव व्यवस्था का काम किया जा रहा है। साथ ही इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि किसी भी स्थिति में इन नंबरों पर मदद ली जा सके।
07312535535
07314030100
9329555202