गुजरात चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अहमदाबाद में अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात के कांग्रेस नेताओं के साथ जारी किया। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में बड़े-बड़े वादे किए हैं। जैसे गुजरात के 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया गया है, किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे, 300 यूनिट तक बिजली बिल माफ होगा और सबसे बड़ा मुद्दा बिलकिस बानो के दोषियों को फिर से जेल भेजेंगे।
घोषणापत्र जारी करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से मेनिफेस्टो को महत्व देती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो वचन दिए हैं, वो हर हाल में पूरा किया जाएगा। 6 लाख लोगों से पूछकर हमने मेनिफेस्टो बनाया है।
कांग्रेस ने गुजरात की जनता से वादा किया कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो गुजरात के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। जिसमें महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। सरकारी नौकरी में हो रहे भ्रष्टाचार और बार-बार पेपर लीक होने की घटनाओं को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए भत्ता देने का वादा किया है।
बता दें कि गुजरात में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया है। शरद पवार की पार्टी राज्य की तीन सीट पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के तहत एक दिसंबर जबकि दूसरे चरण के तहत पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे।