Mar 26 2023 / 2:53 PM

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया में गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली। पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सिद्धू की हत्या का मास्टरमाइंड कहा जा रहा गोल्डी बराड़ अब एफबीआई के शिकंजे में है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली है कि, मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाले गोल्डी बराड़ को 20 नवंबर के आस-पास कैलिफोर्निया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हालांकि अभी तक इस मामले में कैलिफोर्निया सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन खुफिया विभाग रॉ, आईबी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को ऐसे इनपुट जरूर मिले हैं कि गोल्डी बराड़ वहीं है और उसे हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि 29 मई 2022 को ही सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गोल्डी बराड़ ने ली थी। सिद्धू के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि, मूसेवाला को एक दो नहीं बल्कि 19 गोलियों से छलनी किया गया था।

Chhattisgarh