विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली। भारत के स्टार जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी एथलीट को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
इस प्रकार नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं। लेकिन नीरज चोपड़ा के लिए आगाज अच्छा नहीं रहा है। नीरज चोपड़ा पहले प्रयास के बाद 12वें नंबर पर थे। वहीं उनका थ्रो अमान्य करार कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने गजब की वापसी की है।
दरअसल नीरज चोपड़ा दूसरे राउंड के बाद 88.17 मीटर के साथ टॉप पर काबिज हो चुके है। साथ ही जर्मनी के जुलियन वेबर दूसरे राउंड में 85.79 मीटर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर आ गए। हालांकि इस राउंड के बाद चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच 84.18 मीटर के स्कोर संग तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने तीसरे राउंड में 86.32 मीटर डिस्टेंस निकाला। वहीं इस राउंड के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर आ चुके है। पाकिस्तान के अरशद नदीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं इससे पहले नीरज चोपड़ा ओलंपिक के साथ डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। अब वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर बड़ा रिकार्ड दर्ज़ कर लिया है।
बता दें 4×400 मीटर रिले रेस में भारतीय एथलीटों ने निराश किया। भारत 4×400 मीटर रिले रेस में 5वें स्थान पर रहा। अमेरिका ने इस कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा ग्रेट ब्रिटेन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहा।