वर्ल्ड कप 2023: ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका सबसे तेज शतक, एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ दिया है। उन्होंने 40 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपना ये तूफानी शतक पूरा किया है।
उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 49 गेंदों में शतक पूरा किया था। मैक्सवेल 44 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्कों निकले।
ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मैच की बात की जाए तो सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श भले जल्दी आउट होकर पवेलियन लोट गए हों, लेकिन डेविड वार्नर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उन्होंने 93 बॉल पर 103 रन बनाए। उनके बल्ले से 11 चौके और तीन छक्के आए। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने शतकीय प्रहार किया था। ये विश्व कप में उनका बैक टू बैक शतक है।
इसके बाद स्टीव स्मिथ ने 68 बॉल पर 62 रन और मार्नस लाबुशेन ने 47 बॉल पर 62 रन की आक्रामक पारी खेली। लेकिन इनकी चर्चा तभी तक हो रही थी, जब तब कि ग्लेन मैक्सवेल का शतक नहीं आया था। क्योंकि मैक्सवेल ने 40 बॉल पर शतक लगाया और 44 बॉल पर 106 रन बनाकर आउट हो गए। इन सभी बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स के सामने आठ विकेट पर 399 रनों का भारी स्कोर टांग दिया है।