Oct 04 2023 / 5:06 AM

जी-20 समिट: पीएम मोदी बोले- भूकंप प्रभावित मोरक्को को हरसंभव मदद करेंगे

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (9 सितंबर) को जी-20 सम्मेलन की शुरूआत की। इस सम्मलेन के दौरान पीएम मोदी ने स्‍वागत भाषण दिया। पीएम मोदी ने नमस्कार के साथ अपने भाषण की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने पहले मोरक्को में भूकंप की वजह से हुई मौतों पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

पीएम मोदी ने मोरक्को में भूकंप की वजह से हुई मौतों पर दुख जताते हुए कहा कि कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है। हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि शुक्रवार देर रात मोरक्को के हाई एटलस पहाड़ों पर एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें कम से कम 296 लोगों की मौत हो गई। कई इमारतें नष्ट हो गई हैं और प्रमुख शहरों में रहने वाले लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा। देश के आंतरिक मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि यह संख्या प्रारंभिक मौत का आंकड़ा है। 153 लोग घायल हैं।

Chhattisgarh