Dec 08 2023 / 10:21 PM

दिल्ली में G-20 विदेश मंत्रियों की बैठक, पीएम मोदी बोले- भारत बन रहा ग्लोबल साउथ की आवाज

Spread the love

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में आज जी-20 के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इस बैठक में जी-20 के देशों के विदेश मंत्री शामिल हुए हैं। पीएम मोदी ने विदेश मंत्रियों को संबोधित भी किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आपका स्वागत करता हूं। यह एकता, एक उद्देश्य और कार्रवाई की एकता की आवश्यकता का संकेत देता है। मुझे उम्मीद है कि आज की आपकी बैठक आम और ठोस उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एक साथ आने की भावना को दर्शाएगी।

जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बन रहा है। पीएम ने वैश्विक संकट के बारे में बात करते हुए कहा कि हम सभी को यह स्वीकार करना चाहिए कि बहुपक्षवाद आज संकट में है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बनाई गई वैश्विक शासन की संरचना प्रतिस्पर्धात्मक हितों को संतुलित करके भविष्य के युद्धों को रोकने के लिए थी और दूसरी साझा हित के मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए थी।

जी-20 की विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। बुधवार रात विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत पहुंच चुके वैश्विक नेताओं को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हो रही है।

Chhattisgarh