Mar 24 2023 / 3:50 AM

मध्य प्रदेश: जबलपुर के प्राइवेट अस्पताल में लगी आग, 10 लोगों की मौत

Spread the love

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच गई है और आग बुझाने के काम में जुटी है।

जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर लोग हॉस्पिटल के स्टाफ में से ही हैं। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है लेकिन हॉस्पिटल में अफरातफरी का माहौल हो गया। यहां भर्ती मरीजों को निकालकर अब दूसरे अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।

उधर, मुख्यमंत्री शिवरांज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने की बात कही है। साथ ही भीषण आग की चपेट में आकर जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की ऐलान किया है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें। मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।

Chhattisgarh