राजस्थान के भरतपुर में फाइटर जेट क्रैश, राहत और बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को भारतीय सेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना भरतपुर के सेवर थाना इलाके के नगला वीजा की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के अनुसार फाइटर जेट के क्रैश होते ही वह कई टुकड़ों में टूटकर नीचे गिर गया। विमान हादसे का धमाका इतनी तेज था कि आसपास के इलाका गूंज उठा। गनीमत यह रही है कि दुर्घटनाग्रस्त जेट विमान गांव के पास खाली पड़ी जमीन पर गिरा। क्योंकि अगर विमान गांव के ऊपर गिरा होता तो भारी नुकसान हो सकता था। मौके पर गांव वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
हालांकि जेट ने कहां से टेकऑफ किया था और कहां लैंड करना था, इसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई है। इसके साथ ही जेट में सवार लोगों की संख्या की भी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए एयरफोर्स को जेट हादसे की सूचना दे दी है।
एक जानकारी में बताया गया कि भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भरतपुर DSP अजय शर्मा ने कहा कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।