फारूक अब्दुल्ला की चीन को चेतावनी, कहा- हमने हाथों में चूड़ियां नही पहनी हुई हैं

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने चीन को आड़े हाथों लिया है। फारूक अब्दुल्ला ने चीन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ये 1962 का भारत नहीं है, हमने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं। चीन को उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले अब्दुल्ला चीन से बातचीत की पैरवी कर चुके हैं।
संसद सत्र के बाद बातचीत में फारुख ने कहा कि 1962 में हमें चीन की मंशा के बारे में पता नहीं था। हम तो हिंदी-चीनी भाई-भाई करते थे। उन्होंने बताया, मैं भी कॉजेल में था और उस समय हम चीनी और हिंदुस्तानी झंडे निकालकर हिंदी-चीनी भाई-भाई करते थे, लेकिन किसी को पता नहीं था कि वह पंचशील में हमको धोखा देगा।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल ने कहा चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। सरकार को समझना चाहिए इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है कि सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए। सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, इन मुद्दों पर विदेश मंत्री को भी अपनी सोच अच्छी करनी चाहिए। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।