ममता मंत्रिमंडल का विस्तार, सरकार में 9 विधायकों ने ली शपथ

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुधवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया और 9 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें बाबुल सुप्रियों का नाम भी शामिल है। इसके अलावा स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन, सत्यजीत बर्मन, बीरबाहा हांसदा और बिप्लब रॉय चौधरी ने स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के रूप में शपथ ली। रिपोर्ट के मुताबिक नए मंत्रीपरिषद में पांच कैबिनेट, 2 स्वतंत्र प्रभार और दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री के रूप में बाबुल सुप्रियो और पार्थ भौमिक ने शपथ ली है।
बता दें कि यह 2011 में सत्ता में आने के बाद से टीएमसी में बड़े फेरबदल में से एक है। कैबिनेट फेरबदल के बहुत कम उदाहरण हैं और वे भी प्रमुख थे। पार्थ चटर्जी, जिन्हें मंत्री और पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है उनके पास उद्योग, वाणिज्य और उद्यम और संसदीय मामलों सहित पांच प्रमुख विभागों के प्रभारी थे।