Mar 27 2023 / 3:24 AM

टी20 वर्ल्ड कप: श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल पहुंची इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बाहर

Spread the love

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को इंग्लैंड ने सुपर-12 ग्रुप-1 के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर इस मैच में श्रीलंका की टीम जीत हासिल करती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट में सिर्फ एक हार पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली थी लेकिन इसके बावजूद यह फॉर्मेट ही ऐसा ही कि टीम 7 अंकों के साथ भी टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई।

इस मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद शानदार रही। ओपनर पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने शुरुआती ओवरों में अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और उनके पसीन छुड़ा दिए।

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर कुसल मेंडिस को क्रिस वोक्स ने आउट कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। पथुम निसंका एक छोर पर डटे रहे लेकिन फिर दूसरे छोर पर उन्हें साथ नहीं मिला। निसंका ने 45 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।

आखिरी के ओवरों में श्रीलंका के रन ही नहीं बने और मार्क वुड व सैम करन ने अच्छी गेंदबाजी की। अंत में 20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट पर 141 रन पर ही सीमित हो गया। वुड ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके तो करन, रशीद, वोक्स और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत धमाकेदार रही और एलेक्स हेल्स ने शुरू के ओवरों में ही मैच श्रीलंका से दूर कर दिया। हेल्स ने 30 गेंदों पर 47 और बटलर ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। हैरी ब्रुक, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन सस्ते में पवेलियन लौटे लेकिन स्टोक्स ने एक छोर संभालते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई और सेमीफाइनल में भी पहुंचा दिया।

Chhattisgarh