भूकंप के झटकों से हिला गुजरात, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 रही

नई दिल्ली। गुजरात में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से बताया गया कि भूकंप के झटके दोपहर तीन बजकर 21 मिनट पर आए। भूकंप का केंद्र राजकोट से 270 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पश्चिम में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि बीते हफ्ते गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे। अमरेली में गुरुवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी।