Jun 02 2023 / 3:02 PM

असम: गुवाहाटी में भूकंप के झटके, 3.5 थी तीव्रता

Spread the love

गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। गुवाहाटी के 62 किलोमीटर उत्तरपूर्व में आज दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है। भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस घटना की जानकारी दी है।

हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि बीते दिन ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके लगे थे। आधी रात को उत्तरकाशी में आए इस भूकंप की तीव्रता काफी कम आंकी गई थी। झटके महसूस होते ही कुछ लोग घरों से भी बाहर आ गए थे, हालांकि झटके इतने हल्के थे कि कुछ लोगों को वे महसूस तक नहीं हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई थी।

Chhattisgarh