Jun 06 2023 / 5:32 PM

दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में आज भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। दरअसल, भूकंप की तीव्रता 5.8 रिक्टर स्केल मापी गई है। नेपाल-चीन बार्डर के पास भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। दोपहर करीब 2.28 बजे अचानक से धरती हिलने लगी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल के हिसाब से काफी ज्यादा थी। भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। दिन के समय भूकंप आने की वजह से लोग दहशत में आ गए हैं और तुरंत भागकर बाहर आ गए। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरती हिली है।

दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी भूकंप आया है। जिस वक्त धरती हिली उस वक्त अधिकांश लोग आफिस या घर में मौजूद थे। ऐसे में लोग दहशत में आ गए। यह भूकंप काफी देर महसूस किया गया है। इसे लेकर लोगों का कहना है कि भूकंप आते ही लोग अपने परिवार के साथ घरों से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए।

Chhattisgarh