Mar 24 2023 / 9:36 AM

उत्तराखंड में लगे भूकंप के झटके, नेपाल में 6 लोगों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। नेपाल में मंगलवार देर रात 1.57 बजे आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से उत्तर भारत भी हिल गया। नेपाल में इस भूकंप से अब तक 6 लोगों की मौत होने की खबर है। भूकंप से दिल्ली, एनसीआर, उत्तराखंड समेत यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तेज झटके लगे। जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। देर रात भूकंप के तेज झटके लगने के वक्त लोग गहरी नींद में थे। तेज झटकों से वो बाहर निकल आए। नेपाल में एक बार फिर रात 3.15 मिनट पर 3.6 की तीव्रता का दूसरा झटका महसूस किया गया। वहां इस भूकंप से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक नेपाल में भूकंप से दोती जिले में घर गिरा है। उसमें सोते वक्त 6 लोगों ने जान गंवाई है। इससे पहले भी नेपाल में लगातार भूकंप आते रहे हैं। इस साल अब तक वहां 28 भूकंप आए हैं। मंगलवार को आया भूकंप इन सभी में सबसे तेज था। 25 जून 2022 को आया भूकंप सबसे कम यानी 2.5 तीव्रता का था। 26 अगस्त को 2.6 तीव्रता का भूकंप नेपाल में दर्ज किया गया था। नेपाल में इस साल 12 भूकंप 3 से 4 तीव्रता के बीच के रहे हैं। वहीं, 11 भूकंप 4 से 5 तीव्रता वाले थे।

Chhattisgarh