Sep 30 2023 / 6:11 PM

शिंदे सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, डिप्टी सीएम अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय

Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान के बीच आज राकांपा नेताओं के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद मंत्रालय का बंटवारा कर दिया दया है। डिप्टी सीएम बने एनसीपी नेता अजित पवार को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही उनके हिस्से योजना विभाग भी आया है। वहीं शरद पवार के भरोसेमंद कहे जाने वाले और अब अजित पवार के विश्वसनीय पात्र एनसीपी नेता छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग मिला है।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अनिल पाटिल को राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन विभाग और अदिती सुनील तटकरे को महिला एवं बाल विकास दिया गया। धनंजय मुंडे को कृषि और दिलीप वाल्से पाटिल को राजस्व, पशुपालन और डेयरी विकास विभाग मिला है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लंबी सियासी हलचल के बाद अजित पवार अपने 9 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अजित पवार को कोई मालदार विभाग मिलेगा। अजित पवार भी वित्त मंत्रालय की चाह रख रहे थे। अजित की इच्छा को देखते हुए शिंदे सरकार ने नवनियुक्त मंत्रियों के मंत्रालयों पर अंतिम मुहर लगा दी।

इन मंत्रियों को मिले ये विभाग

वित्त – अजित पवार
कृषि – धनंजय मुंडे
सहकार-दिलीप वलसे पाटिल
चिकित्सा शिक्षा – हसन मुश्रीफ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – छगन भुजबल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन – धर्मराव अत्राम
खेल – अनिल भाईदास पाटिल
महिला एवं बाल कल्याण – अदिति तटकरे

बता दें कि बीते दिनों अजित पवार और उनके आठ विधायक शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद राकांपा दो फाड़ हो गई। जहां एक तरफ अजित पवार दावा कर रहे थे कि वह असली राकांपा वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अजित पवार दावा कर रहे थे कि वो असली शिवसेना वाले हैं। इसे लेकर महाराष्ट्र में लंबे समय तक राजनीतिक घमासान देखने को मिला था, लेकिन अब दावा है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घमासान का दौर खत्म हो चुका है।

Chhattisgarh