Jun 09 2023 / 11:32 PM

यौन उत्पीड़न मामला: राहुल गांधी से मिले दिल्ली पुलिस के अधिकारी, कांग्रेस सांसद ने दिया ये जवाब

Spread the love

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को उनके आवास पहुंची, तो अब उन्होंने दिल्ली पुलिस को अपना जवाब भेजा है। ये जवाब बहुत शॉर्ट में है और कहा है कि विस्तार में जानकारी देने के लिए उन्हें 10 दिन का समय दिया जाए। क्योंकि उन्हें पूरी जानकारी जुटाने और पीड़ितों तक पहुंचने में समय लगेगा।

उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया था कि उनसे कुछ महिलाओं ने मुलाकात की थी, जिनका बलात्कार हुआ था। लेकिन वो सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं करा पाई। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भारत जोड़ो यात्रा और कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डाले गए वीडियो के आधार पर राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था।

दिल्ली पुलिस ने उनके इस दावे पर पुख्ता जानकारी मांगी थी और कहा था कि वो इस दावे के आधार पर महिलाओं की मदद करेगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को लिखित में कुछ सवालों की सूची सौंपी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी राहुल गांधी के घर पहुंचे थे और उनसे खुद बातचीत की थी। इस मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया था कि राहुल गांधी पर दिल्ली पुलिस दबाव बना रही है।

सूत्रों के मुताबिक, अपने 4 पन्ने के जवाब में राहुल गांधी ने लिखा है कि वो पूछना चाहते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा जैसी किसी भी अन्य रैली में किसी भी सत्तारुढ़ पार्टी के नेता से इस तरह की पूछताछ कभी की गई है, जिस तरह से उनके साथ की जा रही है? हालांकि वो सभी तरह के जवाब देंगे। लेकिन विस्तार में उन्हें इन मुद्दों की जानकारी देने के लिए 8-10 दिनों का समय चाहिए।

Chhattisgarh