जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों की कायराना हरकत, गैरकश्मीरी मजदूर को मारी गोली

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर आम नागरिक को निशाना बनाया है। पुलवामा में आतंकियों ने एक मजदूर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल शख्स को हॉस्पिटल भेज दिया है जहां उसका इलाज जारी है। हालांकि हॉस्पिटल में उसकी हालात अभी स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में उगरगुंड नेवा में एक आतंकवादी ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मजदूर मुनीरल इस्लाम पिता अब्दुल करीम घायल हो गया है। युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान चलाया गया है।