Mar 27 2023 / 4:08 AM

गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की पहली कोविड नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ लॉन्च

Spread the love

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत को कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश का पहला नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ लॉन्च किया है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने बनाया है।

भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन में किसी इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये वैक्सीन नाक में ड्रॉप के जरिए दी जाएगी। सरकार को नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ की प्रति डोज 325 रुपये में मिलेगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपये देने होंगे।

इस टीके में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा। दोनों नाक में इस वैक्सीन को 28 दिनों के अंतराल पर लेना होगा। भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा था कि ‘इन्कोवैक’ एक एडेनोवायरस वेक्टरेड टीका है। इसके तीन चरण में ‘क्लीनिकल ट्रायल’ किए गए, जिसके सफल परिणाम रहे।

देश में आज कोरोना संक्रमण के 132 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,82,338 हो गया। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,906 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अब तक 5,30,738 लोगों की जान गई है।

संक्रमण की दैनिक दर 0.08 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,906 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 16 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। भारत में अभी तक कुल 4,41,49,694 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.35 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Chhattisgarh