भारत में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अगले 40 दिन मुश्किल भरे

नई दिल्ली। चीन में कोहराम मचाता कोरोना इस समय पूरी दुनिया के लिए डर बना हुआ है। जहां भारत ने पहले ही कमर कस ली है। इसी बीच भारत के लिए चिंता की खबर है। दरअसल एक्सपर्ट्स ने भारत के लिए अगले 40 दिन मुश्किल बताए हैं। इन दिनों में कोरोना की स्थिति भारत में काफी गंभीर भी हो सकती है। एक्सपर्ट्स ने संभावना जताई है कि जनवरी में कोरोना की अगली लहर भारत में दस्तक दे सकती है। जहां देश में एक बार फिर कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिलेगा।
पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा दावा किया गया है। जहां पहले भी ऐसा पाया गया है कि जब-जब ईस्ट एशिया प्रभावित होता है तो उसके 30 से 35 दिनों बाद भारत में कोरोना की लहर प्रवेश करती है। इसी ट्रेंड को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि भारत में भी जल्द ही कोरोना की अगली लहर सामने आ सकती है। ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ-7 ही इस समय चीन में तबाही मचा रहा है। इस वेरिएंट की बात करें तो बीएफ-7 एक समय पर 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है।
हालांकि एक्सपर्ट्स ने बताया है कि बीएफ-7 का संक्रमण भारतीयों के लिए ज़्यादा खतरनाक साबित नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में लोग डबल बूस्टेड हैं जिनकी इम्यूनिटी पहले से काफी स्ट्रॉन्ग है।
वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग का कहना है कि मौजूदा समय में भारत में कोविड के 10 वैरिएंट हैं। इसके बाद भी कोरोना के मामलों में वृद्धि नहीं हो रही है। बीएफ-7 सब-वैरिएंट की बात करें तो यह भारत के लिए नया नहीं है। पिछले कुछ समय में ओमिक्रॉन के विभिन्न सब-वैरिएंट के बाद भी कोरोना की बड़ी लहर नहीं आई है। ऐसे में बीएफ-7 भी खतरनाक नहीं होगी।