जम्मू-कश्मीर के बनिहाल रुकी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’, राहुल गांधी बोले- सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे

नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर में है। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोक दी गई। यात्रा के दौरान कांग्रेस ने सुरक्षा चूक का आरोप लगाया है। यहां राहुल के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे। इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई।
यात्रा को छोड़कर अनंतनाग पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा और इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस नेता ने संवाददाताओं से कहा, लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं। इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी।
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी पुलिस से अपील है कि वे सुरक्षा व्यवस्था ठीक करें। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करे ताकि हम यात्रा कर सकें। कांग्रेस नेता ने कहा, मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ। लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा।