Jun 09 2023 / 11:50 PM

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत: ममता बनर्जी बोलीं- 2024 में 100 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाएगी बीजेपी

Spread the love

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव के परिणाम के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात बिछ गई है। विपक्षी एकता की कोशिश कर रहे नेता नतीजों के बाद इसे 2024 के आम चुनाव से जोड़ते हुए उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी ऐसा ही होगा।

इसे लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मैं कर्नाटक के लोगों, सभी मतदाताओं को सलाम करती हूं। उन्होंने कांग्रेस को जीत की बधाई देते हुए बीजेपी पर भी हमला बोला। ममता ने कहा कि यह बीजेपी के लिए 2024 के अंत की शुरुआत है।

ममता बनर्जी ने कहा, अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के खिलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी का आह्वान किया। मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं। मैं विजेताओं को उनकी जीत के लिए भी सलाम करती हूं। यहां तक ​​कि कुमारस्वामी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं, यहां भी बीजेपी को शिकस्त मिलेगी। यह 2024 के अंत की शुरुआत है। अब मुझे नहीं लगता कि बीजेपी 100 के आंकड़े को भी पार कर पाएगी।

Chhattisgarh