Dec 09 2023 / 1:21 AM

दिल्ली अध्यादेश के खिलाफ AAP के साथ आई कांग्रेस, विपक्षी बैठक से एक दिन पहले किया ऐलान

Spread the love

नई दिल्ली। आखिरकार अध्यादेश के मामले में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के साथ मिल ही गया है। केजरीवाल लंबे समय से कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपने साथ आने की अपील कर रहे थे। इस मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी पार्टी केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि, सोमवार-मंगलवार को विपक्ष की बैठक बेंगलुरु में होने वाली हैं और इस बैठक में शायद केजरीवाल शामिल होंगे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए विपक्षी दलों को लामबंद करने में जुटे हैं। केजरीवाल इसी कड़ी में कई विपक्षी दलों के प्रमुखों से भी मिल चुके हैं। उन्हें विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है। केजरीवाल चाह रहे थे कि उन्हें कांग्रेस का भी समर्थन हासिल हो। ऐसे में केजरीवाल को इस अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिल गया है।

केजरीवाल लंबे समय से कांग्रेस से इस मुद्दे पर अपने साथ आने की अपील कर रहे थे। इस मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारी पार्टी केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि, सोमवार-मंगलवार को विपक्ष की बैठक बेंगलुरु में होने वाली हैं और इस बैठक में शायद केजरीवाल शामिल होंगे।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अध्यादेश को राज्यसभा में रोकने के लिए विपक्षी दलों को लामबंद करने में जुटे हैं। केजरीवाल इसी कड़ी में कई विपक्षी दलों के प्रमुखों से भी मिल चुके हैं। उन्हें विपक्षी दलों का समर्थन भी मिला है। केजरीवाल चाह रहे थे कि उन्हें कांग्रेस का भी समर्थन हासिल हो। ऐसे में केजरीवाल को इस अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मिल गया है।

केजरीवाल देशभर में भ्रमण कर विपक्षी दलों से अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटा रहे थे। केजरीवाल ने शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, केसीआर समेत कई दलों के नेताओं से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ राज्यसभा में वोटिंग की अपील की थी। केजरीवाल को अभी तक 10 से अधिक विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त हो चुका है।

हाल ही में पटना में विपक्षी दलों की बैठक में आप ने कांग्रेस से भी इस मुद्दे पर साथ आने की अपील की थी। साथ ही आप ने शर्त भी रखी थी कि जबतक कांग्रेस इस मुद्दे पर उसका समर्थन नहीं करती है तबतक वह अगली बैठक में शामिल नहीं होगी। इसे देखते हुए कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ आप का समर्थन किया है।

Chhattisgarh