सीएम केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में फूंका चुनावी बिगुल, कहा- हमें एक मौका दें भाजपा और कांग्रेस को भूल जाएंगे

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव है। सभी राजनीतिक दलों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। इससे पहले आम आदमी पार्टी भी राज्य में पैर जमाने के लिए में जुटी है। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रीवा में चुनावी बिगुल फूंका।
सीएम केजरीवाल ने 10 गारंटी योजनाएं गिनाईं और मुफ्त पर सवाल उठाने वालों पर तंज कसा। अरविंद केजरीवाल ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की आलोचना करते हुए कहा कि इंडिया के गठबंधन से भाजपा परेशान है। वह एक साथ चुनाव करना चाहती है। साढ़े चार साल घूमते हैं और दो महीने में वादे कर 5 साल तक राज करते हैं।
सीएम केजरीवाल ने कहा हर महीने चुनाव होने चाहिए। अगर होना चाहिए तो पूरे देश में ‘वन एजुकेशन और वन हेल्थ’ होना चाहिए। रीवा में आयोजित महारैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गारंटी पर भरोसा करें भाजपा और कांग्रेस दोनों को भूल जाएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में दोनों दलों की सरकारें थीं। दोनों सेटिंग कर जनता को लूट रही थीं, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में मिलने के बाद जहां दिल्ली कांग्रेस शून्य पर पहुंच गई है, तो वहीं पंजाब भाजपा 2 सीटों पर सिमट गई है।
सीएम केजरीवाल की 10 गारंटी-
तीन हजार रुपये प्रति महीना
सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद रोजगार दिया जाएगा और बेरोजगारों को प्रति महीना तीन हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
सीएम केजरीवाल ने जनता से वादा किया कि अगर सरकार बनी तो संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा।
24 घंटे बिजली मुफ्त
केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में 24 घंटे मुफ्त बिजली दी जाएगी और 31 अक्टूबर तर बढ़े सभी बिल माफ कर दिए जाएंगे।
महंगी फीस पर लगेगी लगाम
सीएम ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया जाएगा और मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी। वहीं संविदा पर पढ़ा रहे अध्यापकों को नियमित किया जाएगा। इसी के साथ प्राइवेट स्कूलों में बढ़ते फीस पर लगाम लगाई जाएगी।
गांव-गांव में खुलेगा मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली के तर्ज पर केजरीवाल ने ऐलान किया कि हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। इस क्लीनिक में फ्री में इलाज किया जाएगा।
भ्रष्टाचार होगा समाप्त
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया अगर सरकार बनी तो भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
शहीद के परिवारों को 1 करोड़ की सम्मान राशि
आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने दावा किया है कि सरकार बनने पर शहीद के परिवारों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे।
बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा
केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को चुनकर सत्ता में लाती है तो बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
किसानों के हित में होगा काम
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के हितों के बारे में सोचती है। सरकार बनने के बाद किसानों को फसल का पूरा दाम दिया जाएगा।
PESA कानून लागू करेंगे
केजरीवाल ने कहा कि आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी और PESA कानून लागू किया जाएगा।