सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- संवैधानिक संस्थानों को खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सदस्यता को लेकर उठे हंगामे के बीच विपक्षी बीजेपी पर ट्विट कर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे? सीएम सोरेन आगे लिखते हैं कि हम पूरी तरह तैयार है। जय झारखण्ड।
मुख्यमंत्री रहते अपने नाम पर खनन पट्टा लेने मामले में राज्यपाल को बीजेपी की ओर से की गई शिकायत मामले में निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यपाल को भेजे गए अपनी रिपोर्ट में सदस्यता रद्द करने संबंधी चर्चाओं के बीच राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सुबह से विपक्षी नेताओं के ट्विट वॉर के जरिए सीएम और राज्य सरकार को लेकर अलग-अलग हो रही चर्चाओं के बीच सीएम हेमंत सोरेन की ओर से यह पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।