सीएम भूपेश बघेल बोले- जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बैन करेंगे बजरंग दल

रायपुर। कांग्रेस के घोषणा पत्र के खिलाफ अब सियासत और तेज हो गई है। कर्नाटक में कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे पर अब घमासान छिड़ा गया है। अब बजरंग दल को बैन लगाने के विवाद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, जरूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने की सोचेंगे।
सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं। जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं, उनके नाम पर गुंडागर्दी कर रहे हो बजरंग नाम जोड़कर ये उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि राम पर ताला लगाया। अयोध्या में राम के मंदिर का ताला खुलवाने काम राजीव गांधी ने किया था। कितना झूठ बोलेंगे प्रधानमंत्री के रूप में आप। इतना झूठ बोलते है कि लोग उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेते है। इधर भी झूठ बोल गए। बजरंग दल को बैन की बात इसलिए क्योंकि गुंडागर्दी कर रहे हो। छत्तीसगढ़ में कम गुंडागर्दी नहीं कर रहे हैं। हम सब देख रहे है।
उन्होंने कहा कि बजरंग के सदस्य होने के नाते आप को ये हक नहीं मिल जाता है कि आप कानून हाथ में ले। अगर कोई अपराध हुआ है तो सजा देने की प्रक्रिया संविधान में व्यवस्था है। कांग्रेस अगर बैन लगाने की बात कर रही है उसकी चर्चा नहीं कर रहे है। कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। पीएम इसके बारे में चर्चा नहीं कर रहे है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक के लिए कल अपना घोषणा पत्र जारी किया था। जिसमें कांग्रेस ने वादा किया है कर्नाटक में सरकार बनने पर पीएफआई और बजरंग दल जैसी संस्थाओं पर बैन लगाया जाएगा। कांग्रेस के इस चुनावी वादे पर बजरंग दल भड़क गया है। जिसके बाद बजरंग दल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बता दें कि बजरंग दल को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की युवा शाखा कहा जाता है।