Oct 04 2023 / 4:37 AM

मुख्यमंत्री ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत के धोए पैर, हाथ पकड़ कर ले गए सीएम हाउस, मांगी माफी

Spread the love

भोपाल। सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचा। इस दौरान सीएम शिवराज ने पीड़ित आदिवासी का हाथ पकड़कर सीएम हाऊस के अंदर ले गए। कुर्सी पर बैठाया। पैर पखारे, टीका किया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। सीएम ने घटना को लेकर दुख जताया और माफी मांगी।

सीएम शिवराज ने दशमत गणेशजी की प्रतिमा भी भेंट की है। श्रीफल और वस्त्र भी दिए हैं। सीएम शिवराज ने पीड़ित से पूछा कि घर में कोई परेशानी तो नहीं है। कुछ भी हो तो मुझे बताना है। सीएम ने पूछा कि क्या काम करते हैं? पीड़ित ने बताया कि वो कुबेरी की मंडी में पल्लेदारी का काम करता है। सीएम ने पूछा कि बच्चे पढ़ाई करते हैं? उनको छात्रवृत्ति मिलती है या नहीं? पीड़ित ने बताया कि बच्चे को वजीफा मिलता है।

सीएम शिवराज ने कहा बेटी को पढ़ाना, बेटियां आगे बढ़ रही हैं। चिंता मत करना उसका मामा है। सीएम ने कहा कि मुझे बेहद दुख हुआ है वो घटना को देखकर, इसलिए मैं माफी चाहता हूं। मेरा कर्त्तव्य है और मेरे लिए तो जनता ही भगवान है। शिवराज ने दशमत को सीएम आवास में नाश्ता करवाया।

बाद में शॉल ओढ़ाकर सीएम ने उसका सम्मान किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सुदामा कहा और बोले अब तुम मेरे दोस्त हो। आप जैसे लोग मेरे लिए भगवान जैसे हो। बाद में सीएम ने पीड़िता की पत्नी से फोन पर चर्चा भी की।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित की पत्नी से कहा- यह मेरा भाई है, तुम मेरी बहन हो, कोई चिंता नहीं करो। तुम्हारा मकान दिलवाना है, काम-धंधा करो, इसके लिए पैसे के भी इंतजाम करवा रहा हूं। हालांकि सीएम से मुलाकात के बाद पीड़ित ने कहा जो हुआ, सो हुआ।

Chhattisgarh