Dec 09 2023 / 2:00 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा- जिस राज्य में सत्ता में वहां अपराध और लूटपाट का राज

Spread the love

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूरजपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आप सभी को विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ युवाओं के सपनों को भी पूरा नहीं किया।

पीएम मोदी ने कहा कि महादेव के नाम पर भी घोटाला किया। आज देश-विदेश में महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा हो रही है। अपनी तिजोरी भरने के लिए कांग्रेस ने आपके बच्चों पर दांव लगाया है। उन्हें क्या आप कभी माफ करेंगे?

पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव भी हो रहा है, बड़े उत्साह और उमंग के साथ भारी मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि बिना डरे, बिना हिचके मतदान अवश्य करें। बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और इसीलिए आज पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, ‘बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी।

Chhattisgarh