Mar 26 2023 / 2:59 PM

अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ चीता हेलीकॉप्टर, दोनों पायलटों की मौत

Spread the love

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। यह मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलटों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। गुवाहाटी में डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 09:15 बजे एटीसी से संपर्क टूट गया था।

बोमडिला के पश्चिम में मंडला के नजदीक यह हादसा हुआ। एक सेना के अधिकारी ने बताया कि हादसे में शामिल दोनों पायलटों की जान चली गई है। मांडला के पूरब में बंगलाजाप गांव के पास हेलीकॉप्टर का मलबा मिला है। डिफेंस गुवाहाटी के पीआरओ ने बताया कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

Chhattisgarh