Jun 09 2023 / 11:10 PM

केंद्र का बड़ा फैसला- चीन, जापान समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट

Spread the love

नई दिल्ली। एक तरफ कोरोनावायरस ने चीन में कहर बरपा रखा है तो दूसरी तरफ इसके संभावित खतरे को देखते हुए भारत सरकार भी अब सतर्क हो गई है। लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को घोषणा की कि चीन सहित पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य कर दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विदेश से आने वाले पैसेंजर्स को किया ट्रैक जाएगा और उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी। मांडविया ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्ग कॉन्ग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि अगर इन देशों से आने वाले कोई भी यात्री भी कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा। मांडविया ने बताया कि एयरपोर्ट्स पर इन पैसेंजर्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि विदेश से आने वाले एक-एक पैसेंजर को ट्रैक किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को एक फॉर्म भरकर अपनी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी देनी होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन और अन्य देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए गुरुवार को लापरवाही के प्रति आगाह करते हुए कड़ी निगरानी का आह्वान किया था।

Chhattisgarh