Budget 2023: जानिए क्या हुआ महंगा और क्या हुआ सस्ता

नई दिल्ली। आज 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-2024 बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांचवीं बार बजट पेश किया हैं। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में गरीब, किसान, युवाओं से लेकर आम आदमी तक के लिए अब तक कई बड़े ऐलान किए हैं।
इस बजट में एक और जहां पर गरीब कल्याण योजना के अवधि को बढ़ाया गया है। तो वहीं, पहचान पत्र के तौर पर पैन को मान्यता देने की बात कही है। इसके अलावा राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज देने का समय बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को मजबूती देने के लिए बजट में नई शिक्षा नीति लाने की बात कही है। ऐसे में आम आदमी की नजर किन चीजों के दाम बढ़ेंगे और क्या सस्ता होगा पर है।
चलिए अब आपको बताते हैं बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता-
वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 प्रतिशत किया गया। ऐसे में अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क घटाया गया है। साथ ही टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क 2.5 फीसदी कर दिया गया है और इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है।
क्या हुआ सस्ता-
टीवी
मोबाइल फोन
खिलौना
मोबाइल कैमरा लेंस
इलेक्ट्रिक गाड़ियां
हीरे के आभूषण
लिथियम सेल्स
साइकिल
क्या हुआ महंगा-
सिगरेट
छाता
आयातित चांदी के सामान
इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी
गौरतलब है कि बजट पेश होने से पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार के आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का ये अंतिम पूर्ण बजट लोक लुभावन होगा। किसानों से लेकर कोराबारियों एवं मजदूर वर्ग तक हर सेक्टर के लोगों को बजट में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी।