Sep 30 2023 / 5:16 PM

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: बीआरएस ने जारी की 115 उम्मीदवारों की पहली सूची, इन दो सीटों से लड़ेंगे सीएम केसीआर

Spread the love

नई दिल्ली। इस साल के अंत में होने जा रहे तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले बीआरएस ने 115 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सूची में सात बदले हुए उम्मीदवार शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे।

लिस्ट जारी के दौरान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम 16 अक्टूबर को वारंगल में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। हालांकि, उन्होंने पार्टी में गुटबाजी और पार्टी लाइन से बाहर जाने वाले नेताओं पर शिकंजा कसने की बात कही। जो कोई भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा उसे पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री केसीआर ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति पूरी तरह से तैयार है। राज्य की 119 सदस्यी विधानसभा के लिए बीआरएस ने 115 सीटों पर प्रत्याशियों ने नाम का ऐलान कर दिया है। सिर्फ चार सीटों की घोषणा नहीं की गई है।

सीएम केसीआर ने आगामी चुनाव में 95-105 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। राज्य सरकार के मंत्री और सीएम के बेटे केटीआर भी सिरसिला से चुनाव लड़ेंगे। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।

Chhattisgarh