आज से 18 से 59 वर्ष के लोग फ्री में लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

नई दिल्ली। कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों के बाद सरकार ने 15 जुलाई शुक्रवार से बूस्टर डोज का विशेष अभियान शुरू किया है। यह 18 से 59 साल के लोगों को मुफ्त लगाई जाएगी। सरकार ने हाल ही में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश पर 2 टीकों के बाद बूस्टर डोज का अंतराल 9 माह से घटाकर 6 माह कर दिया था।
यानी 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के जिन लोगों को दूसरा टीका लगवाए 6 माह बीत चुका है, वे अब मुफ्त में बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह खुराक मुफ्त दी जा रही है। इसके पहले भी सरकार ने कोरोना टीके 2 खुराक मुफ्त में लगाई थी। देश में अब तक कोविड वैक्सीन की कुल 1,99,47,34,994 खुराक लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में वैक्सीन की 18,92,969 डोज लगाई गई हैं।
वहीं, पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले 20 हजार के पार जा रहे हैं। सरकार के वैक्सीन प्रोग्राम के बाद भी केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,038 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 16,994 मरीज ठीक हुए और 47 लोगों की मौत हुई। देश में एक्टिव केस की संख्या 1,39,073 पहुंच गई है।