पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले टीएमसी नेता के घर बम धमाका, दो की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में एक टीएमएसी नेता के घर में बम धमाका होने से दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो शव बरामद किए हैं और मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि घटनास्थल के पास बंगाल की सीएम के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी की सभा होनी है।
जानकारी के मुताबिक, धमाका भूपति नगर थाने के अर्जुन नगर इलाके में हुआ। यहां तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना का घर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात राजकुमार मन्ना के घर पर अचानक बम धमाका हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार को कोंटाई में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की सार्वजनिक सभा निर्धारित है। सभा से कुछ घंटे पहले ही ये धमाका हुआ है।
भूपति नगर थाने की ओसी (प्रभारी अधिकारी) काजल दत्ता ने बताया कि पूर्व मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका घटनास्थल से दो शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।