मध्य प्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने 92 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की, इंदौर-3 से गोलू शुक्ला को दिया टिकट

इंदौर। मध्य प्रदेश में आगामी चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण विकास के तहत भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है, जिसमें 92 प्रत्याशीयों के नामों की घोषणा की गई है। वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है।
इंदौर-3 से आकाश की जगह राकेश गोलू शुक्ला को टिकट दिया गया है। 5 नंबर से महेंद्र हार्डिया 5 और अंबेडकरनगर महु से उषा ठाकुर को टिकट मिला है। वहीं शिवपुरी से यशोधरा राजे की जगह देवेंद्र जैन चुनाव लड़ेंगे। दमोह से जयंत मलैया को टिकट दिया गया है। धर्मेंद्र सिंह लोधी को जबेरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा, टीकमगढ़ से राकेश गिरि, पवई से प्रहलाद लोधी, जबलपुर उत्तर से अभिलाष पांडे, खंडवा से कंचन मुकेश तन्वे, पंधाना से छाया मोरे, नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, धार से नीना विक्रम वर्मा को टिकट मिला है।
टिकट मिलने के बाद गोलू शुक्ला ने कहा कि हम विकास कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। चचेरे भाई कांग्रेस विधानसभा 1 के प्रत्याशी संजय शुक्ला को लेकर उन्होंने कहा कि वे हमारे भाई है उनकी विचारधारा कांग्रेस की है और मेरी विचारधारा भाजपा की है। विगत 25 वर्षों से मैं बीजेपी का कार्यकर्ता रहा हूँ। मुझे भाजपा ने भाजपा जनता युवा मोर्चा का शहर अध्यक्ष बनाया इंदौर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष सहित कई दायित्वों पर रहा हुं। उन्होंने कहा आकाश विजयवर्गीय के कामों को आगे बढ़ाएंगे।
बता दें कि बीजेपी इससे पहले उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर चुकी है। इन चारों लिस्ट में 136 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई थी। पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। जबकि तीसरी सूची में केवल एक उम्मीदवार का नाम ही घोषित किया गया था।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 320 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। राज्य में 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।