Dec 12 2023 / 1:35 AM

छत्तीसगढ़ चुनाव: भाजपा ने जारी की 4 उम्मीदवारों की आखिरी सूची, अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को दिया टिकट

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम हैं। इसके साथ ही भाजपा ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने अंबिकापुर सीट पर राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है। अग्रवाल भाजपा की सरगुजा जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं। अंबिकापुर से उपमुख्यमंत्री और निवर्तमान विधायक टीएस सिंहदेव कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। पेशे से व्यवसायी अग्रवाल 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

वहीं बेमेतरा से दीपेश साहू को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। बेलतरा से सुशांत शुक्ला और कसडोल से धनीराम धीवर को टिकट दिया है। बता दें कि बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, तो वहीं पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया था। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 3 सांसदों के टिकट काट दिए थे।

बता दें कि 90 विधानसभा सीट वाली छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। इस दिन 20 सीटों पर मतदान किया जाएगा। वहीं बाकी बची हुई सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Chhattisgarh