Oct 04 2023 / 6:33 AM

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर बीजेपी ने जारी किया स्टिंग ऑपरेशन, लगाए ये बड़े आरोप

Spread the love

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर बवाल जारी है। शराब घोटाले को लेकर बड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इन दिनों शराब नीति को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को शराब घोटाले में स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है और आप सरकार पर शराब घोटाले को आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने घोटाले का स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार ने घोटाले का पैसा का इस्तेमाल पंजाब और गोवा में किया।

बता दें कि वीडियो में दिख रहा शख्स शराब घोटाले का आरोपी नंबर 09 है। जिसका नाम अमित अरोड़ है। बीजेपी द्वारा जारी किए गए स्टिंग ऑपरेशन में देखा जा सकता है अमित अरोड़ा ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल पंजाब और गोवा में किया गया। इसके अलावा वो कहा रहा है कि सरकार ने पहली बार कमीशन तय किया है।

बीजेपी ने वीडियो जारी करते हुए दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।

वहीं बीजेपी के आरोप पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है। मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सीबीआई ने पहले रेड भी की थी लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। ईडी से जांच करवा ली। उसमें इनको कुछ नहीं मिला। अब ये स्टिंग लेकर आए है। मैं आज बीजेपी से अनुरोध करता हूं। इस स्टिंग ऑपरेशन को सीबीआई को सौंप दें और 4 दिन के अंदर मुझको गिरफ्तार कर ले।

Chhattisgarh