राजस्थान में बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, छात्राओं को स्कूटी, 450 में मिलेगा गैस सिलेंडर

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (संकल्प पत्र) गुरुवार को जारी किया। जिसमें युवाओं को पांच साल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर परीक्षापत्र लीक व अन्य घोटालों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया जाएगा। नड्डा ने कहा, हमारी सरकारी यह सुनिश्चित करेगी कि ऐसे मामलों में दोषियों को दंड मिले।
जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा के साथ ही कहा कि, छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, जबकि पांच साल में राजस्थान के अंदर सरकार ढाई लाख रोजगार देने का काम करेगी। इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर अरबों रुपए खर्च किए जाएंगे।
15000 डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों, स्थानीय साहित्यकारों के विकास के लिए भी योजनाएं चलाई जाएंगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय स्तर पर योजनाओं को लाभ प्रदेश को दिया जाएगा। प्रदेश में रीजनल हैरिटेज सेंटर बनाए जाएंगे। इन योनाओं पर 800 करोड़ रुपए खर्च भी किया जाएगा। प्रदेश के श्रेष्ठ कलाकारों को आगे बढ़ाने के साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने भी मदद की जाएगी।
पीएम उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 450 रुपए की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता दी जाएगी।
जेपी नड्डा ने किसानों का ध्यान भी संकल्प पत्र में रखा है। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनी तो गेहूं की उपज को प्रति क्विंटल 2700 रुपए में खरीदा जाएगा। इसके साथ ही एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा। उसी के आधार पर एक कंपनसेशन पॉलिसी भी बनाई जाएगी। इसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है उन्हें कंपनसेट करने का तरीका निकाला जाएगा और उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा।