Oct 04 2023 / 5:39 AM

बिहार के शिक्षा मंत्री ने रामचरितमानस पर दिया विवादित बयान, कहा- इस ग्रंथ में पोटेशियम साइनाइड है

Spread the love

नई दिल्ली। बिहार के शिक्षामंत्री डॉ. चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड है। इसके साथ ही चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि रामचरितमानस को लेकर वे आगे भी विरोध करते रहेंगे।

हिंदी दिवस के अवसर पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि रामचरितमानस के अरण्य कांड की चौपाई ‘पूजहि विप्र सकल गुणहीना, सूद्र न पूजहु वेद प्रवीणा’ का अर्थ क्या होता है? उन्होंने सवाल के लहजे में कहा कि क्या इस दोहे में जाति को लेकर गलत बातें नहीं कही गई हैं।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर टिप्पणी करने के साथ ही कहा कि पिछली बार जब मैंने सुंदर कांड के दोहे पर अपनी बात रखी थी तो मेरी जिह्वा काटने की कीमत लगाई गई थी। उस वक्त कीमत 10 करोड़ रुपये लगाई गई थी। अब मैंने यह बयान दिया है तो मेरे गले की बात होगी। चंद्रशेखर सवाल पूछते हुए कहा कि तो मेरे गले की कीमत क्या होगी?

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि मेरे रामचरितमानस पर सवाल उठाने भर से ही मुझे देश से बाहर भेजने की बात की जाने लगती है। लेकिन जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दूसरे धर्म के लोगों के बारे में टिप्पणी करते हैं तो उन्हें बाहर भेजने की बात क्यों नहीं होती है? शिक्षामंत्री ने आगे कहा कि जगदेव प्रसाद को गोली मारने के कारण को आप सभी जरा गूगल करके पढ़ लीजिएगा। आपको पता चल जाएगा कि मैं इस वक्त किन चीजों का विरोध कर रहा हूं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि बार बार नौवीं पास की बात करने वाले कभी 56 इंच वाले से डिग्री क्यों नहीं मांगते हैं। अगर लालू यादव का शासन राज जंगलराज था, तो फिर उसमें डिग्री कौन सी बड़ी बात होती? चंद्रशेखर ने आगे कहा कि लालू प्रसाद ने बिहार के यादवों व दलितों को आवाज दी तो उनके खिलाफ साजिशें रची गई। लोगों को हमें बताना चाहिए कि जब सबके पूर्वज चिम्पैंजी थे तो फिर ये जातियां कहां से आ गईं।

Chhattisgarh