कन्हैया केस में सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- हत्यारों को बचा रही थी बीजेपी

उदयपुर। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है। वहीं इस संवेदनशील मामले को लेकर राजस्थान में जमकर सियासत भी हो रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा की मुख्य आरोपी के संबंध किससे थे अब यह जगजाहिर है। पहले के मामलों में कौन इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था यह तथ्य भी खुलकर सामने आ चुका है।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा की मीडिया और सोशल मीडिया ने इस मामले में बहुत कुछ कह दिया है कि किस प्रकार से मुख्य अभियुक्तों के, बीजेपी के साथ किस लेवल के संबंध रहे हैं। ये बात भी सबको मालूम है। अभी हाल ही में वे जिस मकान में किराए पर रह रहे थे, उस मकान का मालिक भी मुस्लिम था। उसने स्थानीय पुलिस से इस बात की शिकायत की कि वह मुझे धमकाते हैं, तंग करते हैं और पिछले कुछ समय से किराया भी नहीं दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से पहले ही थाने में बीजेपी नेताओं के फोन चले जाते हैं कि ये हमारे कार्यकर्ता है और इन्हें तंग मत करो।
सीएम गहलोत ने कहा, इतना बड़ा जघन्य अपराध करने वाला व्यक्ति ने किसकी गोद में बैठा हुआ था। किसके साथ उसके संबंध थे ये बात तो जगजाहिर हो गई है इसका जवाब उन लोगों (बीजेपी) को देना चाहिए।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट को लेकर 28 जून को रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में इन दोनों के अलावा मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया था। इन सभी को अलग-अलग दिन अदालत में पेश किया गया लेकिन एनआईए ने इन्हें 12 जुलाई तक हिरासत में भेजने की मांग की, ताकि इन्हें एक साथ अदालत में पेश किया जा सके।