Dec 08 2023 / 8:37 PM

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, 12 दिसंबर को फिर लेंगे शपथ

Spread the love

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आ गए। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इतिहास रचते हुए लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की। भाजपा ने राज्य की 182 में 156 सीटों पर विजय हासिल की। पार्टी ने पहले ही फैसला किया था कि चुनाव जीतने के बाद भी भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज गांधीनगर स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा।

बता दें कि भूपेंद्र भाई पटेल 12 दिसंबर को दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे कल घोषित हुए थे, जिसमें भाजपा ने 156 सीटों पर जीत के साथ लगातार 7वीं बार राज्य में सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है। कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलीं, आम आदमी पार्टी ने 5 और अन्य ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की।

Chhattisgarh