अयोध्या: वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, कई कोच के शीशे टूटे

नई दिल्ली। वंदे भारत ट्रेनों पर पत्थरबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्नाटक, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश और गुजरात के बाद अब यूपी में भी पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ की ओर जा रही थी। इसी दौरान अयोध्या में ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने पत्थरबाजी की, जिसके चलते ट्रेनों की काच वाली खड़कियां टूट गई।
गनीमत की बात रही कि किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह घटना घटी कि थोड़ी देर के भीतर आरपीएफ और पुलिस के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
दरअसल, पीएम मोदी ने 7 जुलाई को गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 9 जुलाई को आम लोगों के लिए यह खोल दी गई थी। 11 जुलाई यानी आज जैसे वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए रवाना हुई कि अयोध्या के सोहावल में कुछ अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।
पथराव की घटना से ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना रेलवे को दी। मौके पर पहुंचकर आरपीएफ और पुलिस ने हालात को सामान्य किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले कर्नाटक, बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड में भी वंदे भारत ट्रेन में पत्थरबाजी की खबरें सामने आ चुकी है। हालांकि कुछ जगहों पर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने वालों को गिरफ्तार भी किया गया जा चुका है। गौरतलब है कि बीते 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।