ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मैच बारिश के कारण हुआ रद्द, दोनों को मिला 1-1 अंक

मेलबर्न। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 26वें मुकाबले में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड की चुनौती थी। मेलबर्न में तेज बारिश के चलते यह मुकाबला नहीं हो सका। मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। टॉस तक नहीं हो सका। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे मैच शुरू होना था लेकिन साढ़े तीन बजे तक भी मुकाबला शुरू नहीं हा सका।
नियमों के मुताबिक अंपायरों को 5-5 ओवरों का मुकाबला शुरू कराने के लिए हर हाल में सवा चार बजे तक मैच शुरू करवाना था लेकिन इससे पहले कि मैदान पूरी तरह से सूख पाता फिर से बारिश शुरू हो गई। अंतत: मैच को बेनतीजा घोषित करना पड़ा।
प्वाइंट्स टेबल के लिहाज से देखें तो दोनों ही टीमों की स्थिति इस वक्त एक जैसी है। जोस बटलर और एरोन फिंच की टीमों ने अबतक टूर्नामेंट में कुल तीन मैच खेले हैं। इनमें से एक में जीत और एक हार और एक मैच बेनतीजा रहा। नेट रन रेट के आधार पर इंग्लैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है।
जिस तरह से मेलबर्न का मौसम चल रहा है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ICC का फैसला गलत साबित हो सकता है। इससे पहले भी कई मैच बारिश के चलते रद्द हो चुके हैं। अब फैंस सवाल उठा रहे हैं कि जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का मौसम कितना खराब है तो वहां पर मैच क्यों कराए जा रहे हैं। अभी तो अंक दोनो टीमों के बीच में बांटा जा रहा है लेकिन आखिर में जाकर यही अंतर पैदा कर सकता है।