लोकसभा में बोले असदुद्दीन ओवैसी- हिंडनबर्ग भारत में होता तो उसपर UAPA लग जाता

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अडाणी मामले को लेकर लोकसभा में मोदी सरकार और बीजेपी पर जुबानी हमला किया। ओवैसी ने कहा कि अगर अगर हिंडनबर्ग भारत में होता, तो उसे अडानी समूह के बारे में एक रिपोर्ट जारी करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) का सामना करना पड़ता।
बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, कांग्रेस और बीजेपी ने भारत में कुलीनतंत्र को जन्म दिया है। जो लोग देश से बेहिसाब दौलत लेकर भागे हैं। क्या उस लिस्ट में मुगलों के नाम भी शामिल हैं? लेकिन आप कुछ भी नहीं कहेंगे।
संसद में बोलते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा, क्या मोदी सरकार तिरंगे से हरा रंग हटा देगी? सरकार को हरे रंग से इतनी दिक्कत क्यों है? उन्होंने पूछा, क्या पीएम मोदी चीनी घुसपैठ के बारे में बोलेंगे? क्या बिलकिस बानो को न्याय मिलेगा?
असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय बजट 2023 में अल्पसंख्यक योजनाओं के लिए धन में कटौती के लिए भी मोदी सरकार की खिंचाई की। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के बजट आवंटन में 38 प्रतिशत की कमी की गई।