राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, बोले- पेगासस मोबाइल में नहीं, उनके दिमाग में है

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सासंद राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है। कैंब्रिज बिजनेस स्कूल में पेगासस समेत भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताने वाले राहुल गांधी के बयान की अनुराग ठाकुर ने निंदा की है।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, उनके फोन में पेगासस सॉफ्टवेयर लगा हुआ है जो उनकी बातों को सुनता और रिकॉर्ड करता है। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, पेगासस राहुल गांधी के मोबाइल में नहीं बल्कि उनके दिल और दिमाग में बसा हुआ है।
उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। उन्हें जब भी कहीं मौका मिलता है वो भारत को बदनाम करना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में हुए चुनाव में भी कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है, कांग्रेस के कद्दावरों इस तरह की बयान देंगे तो आने वाले दिनों में और भी बुरा हाल होगा।
बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि, इटली के प्रधानमंत्री का बयान शायद उन्होंने सुना नहीं। इटली के पीएम ने हाल में कहा था कि, नरेंद्र मोदी को दुनियाभर में लोग प्यार करते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। ठाकुर ने कहा कि, राहुल गांधी सिर्फ देश को देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में जुटे हैं।
पूर्वोत्तर में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत को लेकर भी अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि, जनता ने जिस तरह बीजेपी को वोट देकर पीएम मोदी का दोबारा स्वागत किया है वो बताता है कि, लोगों के दिलों पर कौन राज कर रहा है।