मध्यप्रदेश

कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल का अमिताभ बच्चन ने किया लोकार्पण





इंदौर। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और इस सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ आज मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे हैं। उन्होंने यहां निपानिया स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। इंदौर एयरपोर्ट पर अमिताभ बच्चन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए लोग भरसक प्रयास करते नजर आए।

अस्पताल के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वर्चुअली सम्मिलित होंगे और समारोह को संबोधित भी करेंगे। किसी व्यस्तथा के कारण वे यहाँ उपस्थित नहीं हो पाये।

इंदौर में कुछ समय पहले ही कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल बनकर तैयार हुआ है। इस अस्पताल में आपको मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी हर एक फैसिलिटी मिलेगी। कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहले अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी इंदौर पहुंचे थे। अनिल अंबानी इससे पहले उज्जैन गए। यहां उन्होंने महाकाल का अभिषेक किया।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन अंबानी परिवार से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं। अंबानी परिवार में होने वाले हर प्रोग्राम में आपको महानायक उपस्थित नजर आते हैं। इंदौर में इतने बड़े हॉस्पिटल का उद्घाटन होने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के क्षेत्र में भी इंदौर काफी अब्बल दर्जे पर पहुंच जाएगा। अस्पताल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा।

Share With