Mar 25 2023 / 11:33 PM

मेघालय में बोले अमित शाह- दो परिवारों ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया, बस गरीबों का पैसा खाया

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मेघालय के डालू में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने राज परिवारों को निशाने पर लिया। शाह ने कहा कि मेघालय में कई वर्षों से दो परिवारों का राज रहा है। इन दोनों परिवारों ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया बस भ्रष्टाचार कर मेघालय के गरीबों का पैसा खाया है। अब दोनों परिवारों से मेघालय को मुक्ति दिलाने का समय आ चुका है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी जी मेघालय के लिए पैसा भेजते हैं, लेकिन ये सुविधाएं आप तक नहीं पहुंचती क्योंकि संगमा जी ने आप तक पहुंचने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। एक बार सरकार बदल दो, सारी की सारी सुविधाएं आप तक पहुंच जाएंगी।

शाह ने कहा कि मुकुल संगमा और कोनराड संगमा ने गारो हिल्स के लोगों का वोट लेकर सरकार बनाई लेकिन गारो हिल्स का विकास नहीं किया। मेघालय के अंदर भ्रष्टाचार कम करने के लिए, विकास करने के लिए भाजपा की सरकार बननी चाहिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को तुरा में नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि मेघालय में अब भाजपा विधानसभा की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बता दें कि मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मार्च को आएंगे।

Chhattisgarh